ठेका दिलाने का झांसा देकर 8 लाख हड़पे, मुकदमा दर्ज
Gorakhpur News - गोरखपुर में वेद व्यास मिश्रा नामक व्यक्ति ने सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर अजीत नाथ मिश्रा द्वारा आठ लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। अजीत ने मुख्यमंत्री के साथ फोटो दिखाकर उन्हें...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सिंचाई विभाग में ठेका दिलाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बेतियाहाता निवासी पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने गुरुवार को कैंट थाने में तहरीर देकर गोरखनाथ क्षेत्र के नथमलपुर निवासी अजीत नाथ मिश्रा पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कराया है। वेद व्यास का आरोप है कि अजीत नाथ ने मुख्यमंत्री के साथ अपनी एक फोटो दिखाकर उन्हें झांसे में लिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित वेद व्यास मिश्रा ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं।
काम के सिलसिले में ही उनकी मुलाकात अजीत नाथ मिश्रा से हुई। अजीत ने खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताया, प्रमाण के रूप में सीएम के साथ अपनी फोटो भी दिखाई। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर का एक कार्ड दिखाया, जिसे देखने के बाद उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। अजीत ने सिंचाई विभाग का ठेका दिलाने के लिए आठ लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करने के लिए कहा। अपने मित्र के खाते से 15 मार्च 2025 को अजीत नाथ के खाते में आठ लाख रुपये भेजे। इसके बाद काफी समय बीतने के बाद भी ठेका नहीं मिला तो अजीत से अपने दिए रुपये वापस मांगे। तब वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद फिर घर जाकर अपने रुपये मांगे तो वह मारने की धमकी देते हुए कहा कि मुझे जान नहीं रहे हो, मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं पाओगे। अगर दोबारा रुपये मांगे तो तुम्हें जान से मरवा दूंगा। इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।