Guess The Name Of Shahrukh Khan Deepika padukone Movie Name Fun Facts of Om Shaanti Om इतिहास में दर्ज है ये फिल्म, नजर आए थे 30 सितारे, बॉलीवुड डीवा ने किया था डेब्यू, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGuess The Name Of Shahrukh Khan Deepika padukone Movie Name Fun Facts of Om Shaanti Om

इतिहास में दर्ज है ये फिल्म, नजर आए थे 30 सितारे, बॉलीवुड डीवा ने किया था डेब्यू

Guess Who: बॉलीवुड की इस सुपरहिट फिल्म का नाम बताइए जिससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की डीवा ने डेब्यू किया था और जो साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
इतिहास में दर्ज है ये फिल्म, नजर आए थे 30 सितारे, बॉलीवुड डीवा ने किया था डेब्यू

बॉलीवुड के सिनेमा हॉल्स में जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, तो दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स भी हैरान रह गए थे। 2007 में आई इस सुपरहिट फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे बल्कि एक नई डीवा को भी इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। सबसे हैरान कर देने वाली बात पता है क्या है? इस फिल्म के एक ही गाने में 30 बॉलीवुड सितारे नजर आए थे! आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।

शाहरुख खान ने फिल्म में प्ले किया था लीड रोल

फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया था और ये फिल्म 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म का नाम ‘ओम शांति ओम’ है और इसने बॉक्स ऑफिस से 149 करोड़ रुपये कमाकर उस साल के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।

इस डीवा ने किया था डेब्यू

आज जिसे हम बॉलीवुड की ‘रानी’ कहते हैं, उनका सफर इसी फिल्म से शुरू हुआ था। इस रानी का नाम दीपिका पादुकोण है। दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने शांतिप्रिया और सैंडी के रोल निभाए थे। हैरानी वाली बात ये है कि इस फिल्म के लिए फराह खान ने खुद दीपिका को ढूंढा था।

जब एक गाने में जमा हुए 30 बॉलीवुड सितारे

फिल्म का 'दीवानगी दीवानगी' गाना आज भी याद किया जाता है। किशोर कुमार के क्लासिक गाने पर बने इस ट्रैक में अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक 30 सितारे नजर आए थे। गाने की शूटिंग के दौरान पूरी यूनिट ने 48 घंटे लगातार काम किया था ताकि सभी सितारों का टाइम मैनेज किया जा सके। ये गाना बॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा स्टार्स वाले गानों में गिना जाता है।

13 फिल्मफेयर नॉमिनेशन्स

इस फिल्म ने 53वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 13 कैटेगरी में नामांकन पाकर इतिहास रच दिया था। बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट डेब्यू तक के नॉमिनेशन्स में इस फिल्म का दबदबा था। नेशनल अवॉर्ड्स में इसे बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मिला था। वहीं फिल्म के गाने 'दर्द-ए-डिस्को' ने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।