संत जेवियर्स के शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल
मधुपुर,प्रतिनिधि।स्थानीय न्यू संत जेवियर हाई स्कूल बड़बाद के नवम कक्षा के विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है।

मधुपुर,प्रतिनिधि। स्थानीय न्यू संत जेवियर हाई स्कूल बड़बाद के नवम कक्षा के विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। विद्यालय से नवम बोर्ड परीक्षा में शामिल 92 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। सभी विद्यार्थियों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त कर परिवार और विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के निदेशक अरुण मोदी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहा कि भविष्य में हमारे विद्यार्थी इससे बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। अव्वल छात्र-छात्राओं में संस्कृति गुप्ता, शना नाज, अंजली चौधरी, शब्बीर आजम, आकांक्षा चौधरी एवं कुंदन यादव शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।