Opposition to Uttar Pradesh s Notary Recruitment Proposal by Notary Writers Union निबंध मित्र भर्ती का बैनामा लेखक संघ ने किया विरोध, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsOpposition to Uttar Pradesh s Notary Recruitment Proposal by Notary Writers Union

निबंध मित्र भर्ती का बैनामा लेखक संघ ने किया विरोध

Agra News - तहसील परिसर में बैनामा लेखक संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार के निबंधन विभाग द्वारा प्रस्तावित निबंध मित्र भर्ती का विरोध किया। संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इस प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 17 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
निबंध मित्र भर्ती का बैनामा लेखक संघ ने किया विरोध

तहसील परिसर में बैनामा लेखक संघ के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के निबंधन विभाग में प्रस्तावित निबंध मित्र भर्ती का विरोध किया है। संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम अंजली गंगवार को सौंपकर इस प्रस्ताव को तुरंत वापस लेने की मांग की है। साथ ही बताया है कि इस भर्ती से दस्तावेज लेखकों का रोजगार प्रभावित होगा। बैनामा लेखक संघ के अध्यक्ष शिवचरण वर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 की धारा 69 के तहत वर्ष 1977 में बनाई गई नियमावली में धारा 3 के अंतर्गत दस्तावेज लेखकों की संख्या निर्धारित की गई थी।

वर्तमान में भी लेखकों को पर्याप्त कार्य नहीं मिल रहा है, ऐसे में निबंध मित्रों की भर्ती से उनकी आजीविका पर बड़ा असर पड़ेगा। संघ का कहना है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में जीविकोपार्जन को मौलिक अधिकार माना गया है। निबंध मित्रों की नियुक्ति से दस्तावेज लेखन का पेशा खत्म हो सकता है। यह सरकार की ऐसी नीति है, जो दस्तावेज लेखकों की रोजी-रोटी छीनने का प्रयास है। सिविल वार एसोशियान के अध्यक्ष वीएस राजपूत, सुबोध कुमार ने भी बैनामा संघ का समर्थन किया। इस दौरान राकेश कुमार बघेल, रविंद्र प्रताप सिंह, गौरव गिरि, मुशीर अहमद, तेजपाल सिंह, नारायण सिंह, महेश चन्द्र शाक्य, दिनेशचन्द्र, सत्यपाल, हरीश, विशम्भर दयाल, वेद प्रकाश, सत्यपाल सिंह, रामकिशोर गिरि, हरि सिंह, विवेक पचौरी, सत्यभान सिंह, रिहान खान, शहजाद अहमद, राजू शाक्य, प्रेम सिंह, निर्देश कुमार, विवेक पचौरी समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।