विद्यालय को नि:शुल्क वाटर जग भेंट किए
Prayagraj News - प्रयागराज में रोटरी क्लब प्रयागराज प्लैटिनम ने पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में छात्रों के लिए नि:शुल्क इंसुलेटेड वाटर जग भेंट किए। इस पहल का उद्देश्य शुद्ध जल उपलब्ध कराना और...
प्रयागराज। रोटरी क्लब प्रयागराज प्लैटिनम की ओर से शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कमलानगर, बहरिया में विद्यालय को नि:शुल्क इंसुलेटेड वाटर जग भेंट किए। क्लब के अध्यक्ष शशांक जैन ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराना और जल के महत्व के प्रति जागरूक करना है। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने क्लब के प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल छात्रों को सुविधा मिलेगी, बल्कि उनके भीतर स्वच्छता और सेवा के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न होगी। मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि यह पेयजल सेवा मिशन का छठा प्रोजेक्ट है।
प्रमय मित्तल, संजय सिंह, विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।