Jal Jeevan Mission Review Meeting Held in Jamtara DC Directs Action for Water Supply जल जीवन मिशन के तहत अब तक की उपलब्धि की डीसी ने की समीक्षा, अपेक्षित कार्रवाई का दिया निर्देश, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJal Jeevan Mission Review Meeting Held in Jamtara DC Directs Action for Water Supply

जल जीवन मिशन के तहत अब तक की उपलब्धि की डीसी ने की समीक्षा, अपेक्षित कार्रवाई का दिया निर्देश

जामताड़ा। प्रतिनिधि र्गत सभी प्रखंडों के शत प्रतिशत गांवों में हर घर नल से जल कनेक्शन एवं स्कीम कंप्लीशन की जानकारी ली। इसके अलावा पेंडिंग एसवीएस,

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 17 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन के तहत अब तक की उपलब्धि की डीसी ने की समीक्षा, अपेक्षित कार्रवाई का दिया निर्देश

जल जीवन मिशन के तहत अब तक की उपलब्धि की डीसी ने की समीक्षा, अपेक्षित कार्रवाई का दिया निर्देश जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों के अलावा अब तक दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि को लेकर शुक्रवार को गोपनीय कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें डीसी ने मिशन के तहत जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के शत प्रतिशत गांवों में हर घर नल से जल कनेक्शन एवं स्कीम कंप्लीशन की जानकारी ली। इसके अलावा पेंडिंग एसवीएस, पेंडिंग एमवीएस, पेंडिंग बीडब्ल्यूएस, फिजिकली पूर्ण एवं हस्तांतरित, एचजीएच रिपोर्टेड एंड सर्टिफाइड विलेज के बीच का गैप्स के अलावा जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में नल जल कनेक्शन के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश दिया।

वहीं जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने की दिशा में काम करने का आदेश दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र भ्रमण करके पेयजल योजनाओं में आ रही समस्याओं का समाधान करें। मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, गोपनीय प्रभारी विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।