राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर चटुआग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चंदवा में राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर कामता पंचायत के चटुआग गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 35 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाई व परामर्श दिया गया।...

चंदवा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कामता पंचायत के चटुआग गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर स्व़ डोमन परहिया के घर के समीप लगाया गया था। ज्ञात हो कि गुरुवार को सड़क के आभाव व क्रॉसिंग जाम में फंसने से हुई देर के कारण डोमन परहिया की मौत हो गयी थी। उक्त गांव में गये स्वास्थ्यकर्मियों ने भी बताया कि सड़क के आभाव में ग्रामीणों को काफी मुश्किल होती है। गांव में एम्बुलेंस व दो पहिया वाहन भी पहुंचना मुश्किल होता है। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 35 ग्रामीणों का जांच कर आवश्यक दवाई व परामर्श दिया गया।
शिविर में उपस्थित एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार ने बताया कि आज डेंगू दिवस के अवसर पर एक दिनी शिविर लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है। आगे बताया कि गर्मियों और बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक हर घर, हर गली में देखने को मिलता है। इस दौरान कई खतरनाक बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है,जिसमें डेंगू प्रमुख है। यह एक जानलेवा वायरस संक्रमण है,जो एडीज नाम के मच्छर के काटने से फैलता है। जिसमें तेज बुखार, सिर दर्द जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते और कमजोरी इसके मुख्य लक्षण है। समय पर इलाज नहीं होने पर प्लेटलेट्स की संख्या घटकर स्थिति को गंभीर बना सकती है। इसलिए लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। स्वच्छ परिवेश व सतर्क जीवन शैली अपनाकर डेंगू जैसी बीमारी को मात दिया जा सकता है। मौके पर एमपीडब्लू संजय कुमार विश्वकर्मा, अमर प्रसाद, विकास रंजन, बीटीटी देवकांत तिवारी सहिया मुनिता परहीन के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।