समाहरणालय क्षेत्र में पहुंचा जंगली हाथी
लोहरदगा में जंगली हाथियों का झुंड नया समाहरणालय भवन के पास पहुंच गया है, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। बचाव दल हाथियों को सुरक्षित खदेडने का प्रयास कर रहा है। हाथियों के आने से लोगों...

लोहरदगा, संवाददाता। जंगली हाथियों का झुंड नया समाहरणालय भवन के पास पहुंच गया। इससे लोहरदगा शहर के इस क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल है। बचाव दल हाथियों को सुरक्षित खदेडने का प्रयास में लग गए हैं। समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड आदर्श नगर क्षेत्र में था। जानकारी के मुताबिक हाथी दोपहर के समय नेशनल हाईवे 148 ए सेरेंगहातू से होते हुए जुरिया और फिर मन्हो क्षेत्र में गया। मन्हो से होते हुए पतराटोली- बिजली ऑफिस के पीछे स्थित एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर के निकट स्थित नाले से होते हुए आदर्श नगर, नया समाहरणालय भवन और टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे शांति नगर किस्को मोड-देवस्थल क्षेत्र पास बैठ गया है।
विशाल के हाथी के शहरी क्षेत्र में आने से पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया में सतर्क व सजग रहने और हाथी के निकट नहीं जान की सूचनाओं देने लगे। लोहरदगा वन प्रमंडल के प्रमंडलीय अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद बचाव दल को भेजा गया है। हाथी के पारंपरिक कॉरिडोर में पेड़ों के काटने और घरों के बनने से हाथी भटकाव में है। पिछले दो सालों के अंदर शहरी क्षेत्र में तीसरी बार हाथी पहुंचा है। यही नहीं हाथी एक बार तो लोहरदगा टाउन थाने में भी घुस गया था।बर पतराटोली वार्ड संख्या पांच के एसपी मुखर्जी सरस्वती शिशु मंदिर के समीप जंगली हाथियों के पहुंचने से नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताते चलें की गत दिनों कैरो प्रखंड में जंगली हाथियों ने खेतों में सिंचाई कर रहे एक किसान की जान ले ली थी। लगातार जंगली हाथी जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में दस्तक देकर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। भंडरा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारिया में लगातार जंगली हाथी देखा जा रहा है। शुक्रवार को गजराज ने सेन्हा थाना के सेरंगहातु होते हुए लोहरदगा थाना क्षेत्र के जुरिया करम टोली, मन्हो होते हुए नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच पतराटोली पहुंच गया। नगर वासियों ने जब जंगली हाथियों को स्वछंद विचरते देखा, तो कौतूहल के साथ-साथ उनके मन मस्तिष्क पर दहशत ने दस्तक दे दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।