पुलिस लाइन में बनेगा हेल्थ केयर सेंटर
पुलिस लाइन में एक हेल्थ केयर सेंटर बनने जा रहा है, जिसमें बच्चों के लिए पार्क, जिम और वॉकिंग ट्रैक होगा। यह सुविधा पुलिसकर्मियों और आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। एसएसपी किशोर कौशल की पहल से इसका...

पुलिस लाइन में जल्द ही हेल्थ केयर सेंटर बनेगा। इसमें बच्चों के लिए पार्क, जिम, वॉकिंग ट्रैक आदि की व्यवस्था रहेगी। इसका लाभ पुलिसकर्मियों के साथ ही आम लोग भी ले सकेंगे। इसके साथ ही पुलिस लाइन में हर हफ्ते चिकित्सकीय सुविधा भी मिलेगी, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकें। एसएसपी किशोर कौशल की पहल पर यह कदम उठाया जा रहा है और इसे जून तक तैयार करने की योजना है। इसके लिए पुलिस लाइन इलाके में मैदान के पास खाली जमीन का उपयोग किया जाएगा। बच्चों के लिए बनाए जा रहे पार्क में झूले, फिसलपट्टी, झूला-झूली, क्लाइम्बिंग स्ट्रक्चर, बालू का क्षेत्र आदि होंगे।
पेड़-पौधे और छाया वाले स्थान भी होंगे ताकि बच्चे प्रकृति के करीब खेल सकें। सुरक्षा के लिए जमीन पर रबर मैट या घास रखी जाएगी, ताकि गिरने पर चोट न लगे। सभी झूले और उपकरण मजबूत, टिकाऊ और बच्चों की उम्र के अनुसार होंगे। फेंसिंग या दीवार लगाकर छोटे बच्चों के बाहर निकलने पर रोक होगी। सीसीटीवी कैमरा और पुलिस जवानों की भी व्यवस्था रहेगी। छोटे बच्चों (2–5 वर्ष) के लिए अलग झूले और उपकरण होंगे, जबकि बड़े बच्चों (6–12 वर्ष) के लिए चढ़ाई, दौड़ने और साइकिल चलाने के ज़ोन बनाए जाएंगे। साथ ही पीने का पानी, टॉयलेट्स, बेंच, कूड़ेदान और साफ-सफाई का भी इंतज़ाम होगा। जिम में ट्रेडमिल, साइकिल, क्रॉस ट्रेनर, रोइंग मशीन, डम्बल्स, बारबेल्स, वेट प्लेट्स, बेंच प्रेस, स्क्वैट रैक, पावर रैक, केबल मशीन, लेग प्रेस मशीन आदि आधुनिक उपकरण होंगे। पुलिस लाइन में जिम, बच्चों के लिए पार्क सहित अन्य सुविधाओ से लैश किया जाएगा, ताकि यहां एक बेहतर माहौल बन सके। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। - किशोर कौशल, एसएसपी जमशेदपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।