कालेज के मेधावियों को किया सम्मानित
Agra News - नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी सम्मान समारोह हुआ। भारत सेवा ट्रस्ट ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान, पांच छात्रों को दो लाख रुपये का पुरस्कार और हाईस्कूल के टॉपर...

कस्बा के नाथूराम सुशीला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शुक्रवार को मेधावी सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम भारत सेवा ट्रस्ट नई दिल्ली ने कराया। इस दौरान शेरवानी चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष सलीम इकबाल शेरवानी ने विद्यालय के पांच भैया बहनों को दो लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। हाईस्कूल के जिला टॉपर अमोद कुमार को एक लाख रुपये का चैक दिया गया। अनामिका गुप्ता को पचास हजार रुपये, स्वेच्छा राघव को 20 हजार रुपये, अभिषेक एवं कनक वर्मा को 15-15 हजार रुपये का चैक विभाग प्रचारक कुलदीप, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विद्या भारती कृष्णवीर ने प्रदान किया। प्रबंधक मनमोहन अग्रवाल, प्रधानाचार्य गिरीश कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।