महिला एनसीसी कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट का हुआ वितरण
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कॉलेज में शुक्रवार को एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 13 एनसीसी कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि सूबेदार कमल सिंह ने कैडेट्स को प्रेरित...

दुलहूपुर, संवाददाता। मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज जलालपुर में शुक्रवार को समारोह पूर्वक वन यूपी गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। एनसीसी विभाग की सीटीओ हर्षिता गुप्ता के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थल सेना में सूबेदार कमल सिंह, सीएचएम अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में कालेज के प्रबन्धक शुभम यादव ने कुल 13 कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट प्रदान किए। यह प्रमाणपत्र कैडेट्स को रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के प्राधिकार के अधीन परीक्षा के बाद दिया गया। मुख्य अतिथि सूबेदार कमल सिंह ने कैडेट्स को भारतीय सेना और एनसीसी के सम्बंध में कई रोचक और प्रेरणादाई बातें बताई।
उन्होंने कहा कि यह दिन कैडेट्स के लंबे परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एनसीसी से प्राप्त अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की नींव बनते हैं। प्रबन्धक शुभम यादव ने प्रमाण पत्र देते हुए कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एनसीसी अनुशासन, सामाजिक सहभागिता, देश प्रेम और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देता है। इस बीच कैडेट्स ने स्वागत गीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सीटीओ हर्षिता गुप्ता ने प्रशिक्षण काल के दौरान कैडेट्स के प्रदर्शन को सराहनीय बताया। सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कैडेट्स में दीपिका, अंजली मौर्या, निरुपमा, अंतिमा यादव, अंशू देवी, प्रीति वर्मा, काजल, सेव्या पांडेय, अंजली, ऋचा, रूबी व गोल्डी शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।