Protest Erupts Over Severe Night Power Cuts in Ayodhya कौशलपुरी उपकेंद्र पर हंगामा, भीड़ देख भागे कर्मचारी , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsProtest Erupts Over Severe Night Power Cuts in Ayodhya

कौशलपुरी उपकेंद्र पर हंगामा, भीड़ देख भागे कर्मचारी

Ayodhya News - अयोध्या में कौशलपुरी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में भीषण बिजली कटौती से नाराज लोगों ने हंगामा किया। हजारों लोग रात में उपकेंद्र पहुंचे और वीआईपी फीडर बंद कर दिए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 17 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
कौशलपुरी उपकेंद्र पर हंगामा, भीड़ देख भागे कर्मचारी

अयोध्या, संवाददाता। कौशलपुरी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में कई दिनों से रात में भीषण बिजली कटौती से परेशान लोगों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर खूब हंगामा किया। भारी भीड़ देखकर उपकेन्द्र पर मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए। उपकेंद्र से जुड़े तीनों वीआईपी फीडरों को भी बंद करा दिया। बाद में पुलिस ने बहाल कराया। पिछले कई दिनों से खोजपुर, घोसियाना, निराला नगर, कौशलपुरी, पहाड़गंज के अलावा वाल्मीकि कालोनी और बैंक कॉलोनी में करीब 25 हजार की आबादी रात में बिजली कटौती से परेशान हो रही है। भीषण गर्मी में रात के समय बिजली न रहने से लोगों में भारी आक्रोश था जो गुरुवार देर रात फूट पड़ा।

बताया गया कि घोसियाना फीडर से देर रात में बत्ती गुल होने के बाद रात करीब 11.30 बजे सैकड़ों लोग घरों से निकल पड़े और कौशलपुरी विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। भीड़ ने तीनों वीआईपी फीडर बंद करा दिए और नारेबाजी शुरू कर दी। जनता का भारी आक्रोश देख उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारी वहां से भाग गए। पूरे इलाके में देर रात तक अंधेरा छाया रहा। बड़ी संख्या में लोगों के मौजूद होने की सूचना मिलते ही रात करीब 12 बजे उपकेंद्र पर पुलिस फोर्स पहुंची और वहां मौजूद लोगों को शांत कराकर उपकेंद्र से बाहर किया। पुलिस सुरक्षा में पहुंचे कर्मचारियों ने कौशलपुरी फेज- एक और दो व टीपीनगर की आपूर्ति बहाल कराई। हनुमतनगर के पार्षद राशिद सलीम ने बताया कि घोसियाना, खोजनपुर, बैंक कालोनी, वाल्मीकि कालोनी, विष्णुपुरी समेत कई इलाकों की बिजली सुबह तीन बजे तक बहाल नहीं हो सकी थी। यह समस्या विगत कई दिनों से बनी हुई है। खोजनपुर कब्रिस्तान के पास रात पौने 11 बजे के करीब एबीसी जल जाने के कारण सप्लाई बंद हुई थी। देर रात को एक वहां पर एबीसी केबल लाई गई। भोर तक उपकेंद्र की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात रहा। इस बारे में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम प्रदीप कुमार वर्मा से बता करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।