हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपरों का हुआ सम्मान
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त की। संस्थान के संचालक ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। आस्था पटेल ने जीव विज्ञान में 90 अंक और अभिनव अवस्थी, भव्य...

गोला गोकर्णनाथ। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने परविद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और उन्हें पुस्कृत किया गया। पंजाबी कॉलोनी स्थित संस्थान के संचालक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्रों ने परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इंटरमीडिएट वर्ग में सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोला की छात्रा आस्था पटेल ने जीव विज्ञान विषय में 100 में से 90 अंक अर्जित किए। साथ वह विद्यालय की द्वितीय टॉपर भी रही। हाईस्कूल परीक्षा में विज्ञान विषय में सेंट जॉन्स, गोला के छात्र अभिनव अवस्थी और भव्य श्रीवास्तव ने 100 में से 99 अंक प्राप्त किए।
अन्य छात्रों में आदित्य अवस्थी को 98 अंक, कृष्ण प्रताप सिंह और प्रियांश सक्सेना को 96-96, अनिकेत गुप्ता को 95, राजवीर पटेल को 92, जयवीर पटेल को 91 तथा अंशिका गुप्ता को 90 अंक प्राप्त हुए। इस मौके पर संस्थान के शिक्षकगण, अभिभावक एवं पैरेंट रिलेशनशिप ऑफिसर प्रिय उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।