बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले सम्मानित किए गए मेधावी
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर सीबीएसई
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह आयोजित कर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक नवीन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव, प्रबंधक व निदेशक विकास सिंह की मौजूदगी में हुआ। बोर्ड दसवीं की छात्रा उपासना सिंह को 95.8 प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान लाने पर विद्यालय प्रबन्धन द्वारा स्मृति चिन्ह व 5100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। मानसी सोनी को 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहन राशि 5100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया ।
कक्षा दसवीं में उत्कष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ दीपांजलि सिंह 93.2 प्रतिशत, माधवी चौधरी 95 प्रतिशत, कृष्णा वर्मा 93.2, विनीत साहनी 92.8 व शाश्वत गुप्ता को 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा धनराशि व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।