टनकपुर वासियों को जल्द मिलेगी लावारिस पशुओं से निजात
-टनकपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौशाला का शिलान्यासटनकपुर वासियों को जल्द मिलेगी लावारिस पशुओं से निजात

सड़कों पर विचरण करते लावारिस पशु क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं किसानों की फसल नष्ट करना, चलते- फिरते राहगीरों पर हमला, लावारिस पशुओं से हो रही सड़क दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं। अब जल्दी ही इससे क्षेत्रवासियों को निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। एक दिन पूर्व क्षेत्र के दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गौशाला का शिलान्यास किया। करीब 146.86 लाख की लागत से नायकगोठ स्थित 400 वर्ग मीटर भूमि पर गौशाला का निर्माण होगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि शासन से निर्माण कार्य शुरू करने को एक करोड़ की राशि कार्यदायी संस्था नगर पालिका को अवमुक्त हो गई है।
गौशाला का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। गौशाला के निर्माण के बाद नगर में खौफ का पर्याय बने लावारिस पशुओं से नागरिकों को राहत मिल सकेगी। ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।