Students Elect Captains and Vice-Captains at Gyan Jyoti Residential School ज्ञान ज्योति : हाउस का चुनाव कर मतदाता जागरूकता का संदेश, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsStudents Elect Captains and Vice-Captains at Gyan Jyoti Residential School

ज्ञान ज्योति : हाउस का चुनाव कर मतदाता जागरूकता का संदेश

फोटो 6 : बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में मतदान के बाद अंगुली की स्याही दिखाते बच्चे।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 17 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
ज्ञान ज्योति : हाउस का चुनाव कर मतदाता जागरूकता का संदेश

आरा। बामपाली स्थित ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय में सत्र प्रारंभ होने के साथ नन्हे बच्चों को लर्निंग बाई डुइंग के अंतर्गत विभिन्न हाउस के कैप्टेन और वाईस कैप्टेन का चुनाव हुआ। इस चुनाव का आगाज इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख किया गया, ताकि बच्चों को यह ज्ञान हो सके कि चुनाव कैसे होता है और इसमें किन प्रक्रियाओं से चुनाव लड़ने प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को गुजरना पड़ता है। मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका में रहीं विद्यालय की प्राचार्या डॉ सीपी जैन। प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य बिजय जैन के सफल निर्देशन में तकनीकी सहायता मिली डिप्टी डायरेक्टर द्वय अरिहंत बिजय जैन और सिद्ध बिजय जैन के निर्देशन में।

कैप्टन के लिए निश्चल से जैनब फातमा एवं विश्वास कुमार, कुशाग्र से आरण्या शिवाली, आरोही शक्ति, साहिल सिंह एवं अनुप्रिया राज, उत्कृष्ट से अंकुर कुमार एवं कुमार उत्कर्ष तथा वात्सल्य से सागर प्रकाश औरअनुष्का कुमारी । वाईस कैप्टेन के लिए चुनावी मैदान में रहे निश्चल से हनी प्रिया, शास्वत जैन, नमन कुमार सिंह एवं आलोक कुमार, कुशाग्र से हरिओम तिवारी, प्रतीक्षा कुमारी, आस्था रानी, अकांक्षा कुमारी एवं आयुष कुमार यादव, उत्कृष्ट से आन्या सिन्हा, अक्ष सिंह तोमर, रिषभ राज एवं अनुराग कुमार तथा वात्सल्य से नव्या जैन, आशी राज, शिवांग राज, अभिषेक कुमार राय एवं अराध्या कुमारी। वोटों की गिनती सोमवार को होगी और नामों की घोषणा इन्वेस्टीचर सेरेमनी आयोजित कर गर्मी की छुट्टियों के बाद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।