Greater Noida Plaster Falls from Tower Damaging Car in Ajnara Homes Society सोसाइटी में प्लास्टर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida Plaster Falls from Tower Damaging Car in Ajnara Homes Society

सोसाइटी में प्लास्टर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में शनिवार को टावर की दीवार का प्लास्टर गिरकर एक गाड़ी पर गिर गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 17 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
सोसाइटी में प्लास्टर गिरने से गाड़ी क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में शनिवार को टावर की दीवार का प्लास्टर छूट कर गिर गया, जो कि सीधा नीचे खड़ी एक गाड़ी पर जाकर गिरा। प्लास्टर गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष चंदन सिन्हा ने बताया कि परिसर के एफ टावर के पास ओपन पार्किंग में एक वाहन खड़ा हुआ था, इस दौरान एफ टावर की दीवार का एक बड़ा प्लास्टर का हिस्सा गिर गया, जो कि सीधे नीचे खड़ी एक युवक की गाड़ी पर जाकर गिरा, प्लास्टर के गिरने से वाहन का बोनट टूट गया।

साथ ही, गाड़ी का शीशा और छत भी टूट गई, जिससे वाहन मालिक का काफी अधिक नुकसान हुआ। लोगों का आरोप है सोसाइटी की हालत प्रतिदिन खराब होती जा रही है। जगह-जगह से प्लास्टर नीचे गिरने की शिकायत हो रही है। ऐसे में लोगों का बाहर खुले में टहलना भी सुरक्षित नहीं है। वहीं, बिल्डर प्रबंधन से कई बार सोसाइटी का स्ट्रक्चर ऑडिट और मरम्मत का कार्य करने की मांग की गई है, लेकिन प्रबंधन लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार नहीं है, जिससे लोग काफी अधिक परेशान है। पुराने मामले - 14 मई अरिहंत आर्डेन सोसाइटी में 19वीं मंजिल के ऊपर से प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर गया। - 5 मार्च इरोस स्मोपूर्णम सोसाइटी में नई बीएमडब्ल्यू के ऊपर गिरा प्लास्टर। - 8 मई ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 2 सोसाइटी में प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुआ। - 10 सितंबर 2023 पंचशील ग्रीन्स वन समिति में सीमेंट का मालवा गिरने से गाड़ी का शीशा टूटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।