Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFast Eco Car Accident Averted Thanks to Quick Actions of Bystanders
कार से बड़ा हादसा टला, लोगों ने भागकर बचाई जान
Muzaffar-nagar News - इको कार चालक की तेज गति और लापरवाही से एक बड़ा हादसा टल गया। बड़ौत रोड पर कई युवक कन्फेक्शनरी के बाहर बैठे थे, जबकि सफाई कर्मियों ने नाले की सफाई कर रहे थे। तेजी से आई इको कार नाले में फंस गई। यदि...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 09:11 PM

इको कार चालक की तेज गति व लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सफाई कर्मी समेत कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। कस्बे के बड़ौत रोड पर स्थित एक कन्फेक्शनरी के बाहर कई युवक बैठे हुए थे। जबकि नाले की सफाई करने के लिए सफाई कर्मियों ने नाले से एक स्लेप हटाया था। उसी दौरान तेजी से इक्को कार आई। कार के पहिए नाले में फंसकर कार बंद हो गई। यदि नाले का स्लेप उतरा न होता, तो कार सभी को कुचल देती। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया, जो नशे में गाड़ी चला रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।