विद्युत कर्मियों की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान
Gangapar News - मांडा। मांडा थाने के समीप लगे चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाता

मांडा थाने के समीप लगे चार सौ केवीए का ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाता है, जिससे मांडा खास बाजार की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। शाम होते ही इस ट्रांसफार्मर का फ्यूज खराब हो जाता है, जिससे इस ट्रांसफार्मर से संबंधित मांडा खास बाजार के सैकड़ों उपभोक्ता रात भर रतजगा करने पर मजबूर हो जाते हैं। माण्डा खास में नियुक्त लाइनमैन शाम होते ही मांडाखास से दूर अपने घर चले जाते हैं। उपभोक्ताओं द्वारा फोन करने या उनके घर जाने पर भी वो किसी की नहीं सुनते। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में हजारों घरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई वर्षों से नियुक्त माण्डा खास निवासी मोहन सिंह जब तक माण्डाखास फीडर पर लाइनमैन नियुक्त थे , तब तक कोई दिक्कत नहीं थी । स्थानीय होने के कारण उक्त लाइनमैन रात में भी कोई तकनीकी कमी होने पर वह शट- डाउन लेकर बाधित लाइन का सुधार कर देता था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से उन्हें विभागीय अधिकारियों द्वारा भारतगंज फीडर पर नियुक्त कर दिया गया है और उस स्थानीय लाइनमैन के स्थान पर बाहरी लाइनमैन की नियुक्ति कर दी गयी है,जो सांझ ढलते ही अपने घर चले जाते हैं। जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।