जली कोठी, पटेल नगर इलाके में बिजली संकट से लोग परेशान
Meerut News - शहर में बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है, जिससे लोग गर्मी में परेशान हैं। जली कोठी, खैरनगर और अन्य इलाकों में ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण समस्या बढ़ गई है। लोग घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप...

शहर में कहीं फाल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। गर्मी में बिजली और पानी संकट से लोग परेशान हो रहे है। शनिवार को भी जली कोठी, खैरनगर, पटेल नगर और थापर नगर इलाके में लोग बिजली संकट से परेशान हुए। लोगों का आरोप है कि घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इससे भी दिक्कत बढ़ रही है। अकरम कुरैशी का कहना है कि गर्मी में बिजली तार लोड़ नहीं झेल पा रहे। एबी केबल फुंकने के साथ जलकर पिघल कर गिर रहे है। व्यापारियों में भी बिजली संकट को लेकर लोग परेशान है।
बच्चा पार्क से थापरनगर नाला रोड पक दो पहिया वाहन शोरूम के बराबर में शुक्रवार शाम 400 केवीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी हुई थी। बिजली संकट से परेशान लोगों ने शिकायत की तो यहां पर ट्रॉली लगाकर बिजली आपूर्ति चालू कराई गई। लेडीज पार्क उपकेंद्र के कर्मचारी ट्रांसफार्मर को ठीक कर उससे बिजली आपूर्ति सुचारू करने में देर शाम तक लगे रहे। इनवर्टर फेल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली के साथ पानी की आपूर्ति भी बाधित होने से गर्मी में लोगों को अधिक दिक्कतें हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।