उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मेधावियों के साथ अभिभावक सम्मानित
Lakhimpur-khiri News - उमा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य पुष्पा गुप्ता ने कहा कि पुरस्कार आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अभिभावकों की...

उमा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिभावक भी सम्मानित किए गए। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य पुष्पा गुप्ता ने कहा पुरस्कार हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अभिभावकों से बच्चों को मिलने वाली प्रेरणा ही सफलता की कुंजी बताया है। अभिभावकों के साथ विद्यालय के संस्कार और मार्गदर्शन से बच्चे शिक्षा के उच्चतम शिखर पर पहुंचते हैं। प्रबंधक अनिल गुप्ता ने आगंतुकों का आभार जताते हुए उन्हें अंग वस्त्र और गीता देकर सम्मानित किया है। सम्मान पाकर बच्चे खुश नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।