शराब पीकर गाड़ी चला रहे दो बाइक चालक पकड़े गए
देवघर में सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान, यातायात पुलिस ने कोरियासा मोड़ और रांगा मोड़ से दो बाइक चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा। एक चालक रोहिणी का और दूसरा कटोरिया, बिहार का निवासी था। दोनों...

देवघर, प्रतिनिधि। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत यातायात थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियासा मोड़ और रांगा मोड़ से दो बाइक चालकों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा। पकड़े गए चालकों में एक रोहिणी का निवासी है, जबकि दूसरा बिहार के कटोरिया का रहने वाला बताया जा रहा है। यातायात थाना प्रभारी के निर्देश पर दोनों का स्वास्थ्य जांच कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों चालकों को देवघर कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने जुर्माना लगाते हुए उन्हें सख्त चेतावनी के साथ छोड़ने का आदेश दिया।
पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।