त्रिमूर्ति स्कूल में 10 वीं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह
चित्र परिचय:12: मेधावी छात्रों के साथ स्कूल निदेशक।त्रिमूर्ति स्कूल में 10 वीं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह त्रिमूर्ति स्कूल में 10 वीं मेधावी छात्

त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 10 वीं छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 94% अंक प्राप्त करने वाले छात्र सतीश महतो 87% प्राप्त करने वाले मधुसूदन, 84% अंक प्राप्त करने वाले सुबोध, 84.8% प्राप्त करने वाले गोविंद, 84% प्राप्त करने वाले करण और 81% अंक प्राप्त करने वाले मो. इस्माइल मलिक को सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक सुरेश कुमार ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए शिक्षा में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उप-प्राचार्या ने कहा छात्रों ने अपने परिश्रम और समर्पण से यह सिद्ध कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।
अंग्रेजी शिक्षक गौतम कुमार, विज्ञान शिक्षक राणा प्रताप और लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।