Attack and Robbery Krishna Yadav Alleges Assault in Rajdhanwar तीन लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAttack and Robbery Krishna Yadav Alleges Assault in Rajdhanwar

तीन लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप

राजधनवार के एकडेरा निवासी कृष्ण यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर मारपीट और नगदी व सोने का लॉकेट छीनने का आरोप लगाया है। कृष्ण ने बताया कि चाकू और रड से उन पर हमला किया गया, जिससे उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 18 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
तीन लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के एकडेरा निवासी कृष्ण यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर नगदी व सोने का लॉकेट छीन लेने का आरोप लगाया है। आवेदन में कृष्ण ने बताया है कि शुक्रवार देर शाम मैं रजिस्ट्री ऑफिस से काम करके घर लौट रहा था। इस बीच रास्ते में मेरे गांव के राहुल राम पिता प्रसाधी राम, माधो राम पिता भुनेश्वर राम, राजा राम पिता केदार राम घात लगाकर मुझे रास्ते में रोक लिया एवं चाकू व रड से एकाएक मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिससे हम जमीन पर गिर गए।

उक्त लोग मुझसे स्टाम्प बिक्री का पचास हजार रुपए नगद व सोने का पांच ग्राम का लॉकेट छीन लिया। रड व चाकू की मार से मेरे सर में गम्भीर चोट आई। उक्त लोगों के भागने के बाद मैं लहूलुहान अवस्था में किसी तरह घर पहुंच कर हल्ला किया। इसके बाद परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल आया। कृष्ण ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।