दरोगा पर रिश्वत का आरोप, एसपी से शिकायत
Hardoi News - हरदोई की एक महिला ने ससुरालवालों पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया। उसने पुलिस पर 5000 रुपये लेने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसे परेशान...

हरदोई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव पिपरावां निवासी महिला ने शनिवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर ससुरालीजनों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया था। आरोप यह भी है कि थाने के एक एसआई ने तहरीर के मुताबिक जांच के नाम पर पीड़िता के पिता से पांच हजार रूपए लिए हैं। फिर भी मामला आगे नही बढ़ा। तब महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय दिलाए जाने की मांग की है। पीड़िता पूजा ने बताया कि उसके पुत्र की मौत दो मार्च को सड़क हादसे में हो गई थी। इसके कुछ दिन बाद देवर कौशल किशोर, सास व ससुर ने पति के मृत दस्तावेज समेत गहने आदि छीन लिए।
मारपीट के बाद दो वर्ष के बच्चे के साथ उसे घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत थाने में की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसका आरोप है कि उसके दो वर्षीय बेटे को जान का खतरा बना रहता है। वहीं ससुरालीजन उसे धमकियां दे रहे हैं। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।