कला साहित्य तथा पाककला की होगी जियो टैगिंग
धनबाद विशेष संवाददाता लोककला व संस्क्=ति को बढ़ावा देने के लिए राज्य में

धनबाद विशेष संवाददाता लोककला व संस्क्=ति को बढ़ावा देने के लिए राज्य में कला साहित्य तथा पाककला की होगी जियो टैगिंग की जाएगी। इसमें क्षेत्र विशेष लोककला, साहित्य तथा पाककला को शामिल किया जाएगा। पर्यटन,कला संस्क=ति, खेलकूद तथा युवा कार्य विभाग रांची की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इसमें स्थानीय स्तर पर पहचान बनाने वाली कला, पाककला, साहित्य को शामिल किया जाएगा। इसमें कलाकार, सांस्क=तिक संस्था, संस्क=तिकर्मी तथा प्रबुद्धजन भाग ले सकते हैं। स्थानीय स्तर की कला की जियो टैगिंग से लिए आवश्यक अभिलेखों के साथ निबंधित डाक से आगत-निर्गत शाखा, कमरा नंबर 309 (ए) तीसरी मंजिल एमडीआई भवन धुर्वा रांची के पते पर निबंधित डाक से भेजा जा सकता है।
अभिलेखों के आधार पर भी जियो टैगिंग की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।