Commissioner Reviews Local Body Initiatives and Directs Measures for Cleanliness and Water Supply पांच जून तक अवश्य करा लें नालों की सफाई, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsCommissioner Reviews Local Body Initiatives and Directs Measures for Cleanliness and Water Supply

पांच जून तक अवश्य करा लें नालों की सफाई

Gonda News - गोण्डा में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को नालों की सफाई 5 जून तक पूरा करने और गर्मी में जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 17 May 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
पांच जून तक अवश्य करा लें नालों की सफाई

गोण्डा , संवाददाता। आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडलीय अधिकारियों के बैठक कर स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगर निकायों में जनिहत से जुड़े कार्य व विकास पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 5 जून तक नगर निकायों में स्थित नालों की सफाई हर हाल में पूरा करा लिया जाए। जिससे बरसात में कहीं भी जल निकासी प्रभावित न हो और लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इससे जलभराव न हो। इसके साथ ही आयुक्त ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी आमजन से अपील की है कि वह गर्मी के मौसम में अपने-अपने घर के सामने या आसपास जानवरों, पशु पक्षियों के लिए उचित स्थान पर पानी पीने की व्यवस्था अवश्य करें। गर्मी में हम सभी को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पशु पक्षियों एवं जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। यह हम सबका दायित्व है। आमजन के लिए नगर निकायों में हो प्याऊ की व्यवस्था : बैठक में आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने नगर निकाय से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी को देखते हुए नगर क्षेत्र में आमजन के साथ-साथ जानवरों के लिए भी पानी का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में साफ सफाई के लिए भी निरंतर रूप से अभियान चलाया जाए। आम लोगों के लिए साफ पानी के प्याऊ की व्यवस्था किया जाए। निकायों में आवश्यकता के अनुसार वाटर कूलर भी स्थापित किए जाएं। आयुक्त ने सभी एडीएम को निर्देश दिया कि वह पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। पॉलिथीन का प्रयोग कम से कम हो। मानक के अनुरूप ही पॉलिथीन का प्रयोग किया जाए। यह एक जहर है जो आने वाले समय में मानवता के लिए खतरा बनेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूलों व जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाकर पॉलिथीन का प्रयोग रोकने का प्रयास किया जाए। बैठक में अपर मंडल आयुक्त कमलेश चंद्र, समस्त प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एडीएम के साथ मंडल के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।