Violence Erupts in Jhajharpur Eight Injured in Multiple Brawls मारपीट में पति-पत्नी समेत आठ घायल, अस्पताल में भर्ती, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsViolence Erupts in Jhajharpur Eight Injured in Multiple Brawls

मारपीट में पति-पत्नी समेत आठ घायल, अस्पताल में भर्ती

झंझारपुर में शनिवार को हुई विभिन्न मारपीट की घटनाओं में पति-पत्नी सहित आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। रुद्रपुर थाना के क्वारपट्टी गांव में आपसी विवाद के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में पति-पत्नी समेत आठ घायल, अस्पताल में भर्ती

झंझारपुर, निज संवाददाता। अलग अलग जगहों पर शनिवार को हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी सहित आठ लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां उनकी चिकत्सिा की जा रही है। आपसी विवाद को लेकर रुद्रपुर थाना के क्वारपट्टी गांव में कुछ लोगों ने संतोष कुमार चौधरी व उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों पति-पत्नी अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती है। इधर अहले सुबह करीब छह बजे दरभंगा जिला के बिरौल के रहने वाले कौशल कामती के पुत्र 25 वर्षीय साहिल कामती, दुर्गेश कामती के पुत्र 19 वर्षीय जीतेश कुमार एवं संजय कुमार मंडल के पुत्र 26 वर्षीय अमित कुमार मंडल जख्मी हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचे।

चिकत्सिक डॉ आकाश कुमार ने बताया कि वे सभी उनके साथ पुराने रंजिश को लेकर आधा दर्जन लोग घेर कर मारपीट किए जाने की बात कर रहे थे। उपचार के बाद उन्हें डस्चिार्ज कर दिया गया। इधर, अररिया संग्राम थाना के परमानंदपुर गांव में शुक्रवार को देर शाम चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी। जिसमें बिहारी राय व उनके पुत्र सच्चिदानंद राय तथा नेवालाल राय के पुत्र 30 वर्षीय रोहित राय घायल हुए हैं। तीनों को रात में ही इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था। जंहा उनकी समुचित उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।