कौन हैं AAP के 13 पार्षद जिन्होंने छोड़ी पार्टी; एक तो MCD में सबसे सीनियर
आम आदमी पार्टी के 13 निगम पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्षदों ने बताया है कि नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी होगा।

आम आदमी पार्टी को एक बार फिर टूट का सामना करना पड़ा है। पार्टी के 13 निगम पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्षदों ने बताया है कि नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी होगा। इस्तीफा देने वालों में शामिल पार्षद हिमानी जैन ने बताया कि अभी 15 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है। आगे और भी पार्षद हमारे साथ शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी 13 पार्षदों के नाम ही सामने आए हैं।
इन 13 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
नगर निगम के जिन 13 पार्षदों से आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में मोलरबंद वार्ड से हेमचंद्र गोयल, आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल, वसंत विहार से पार्षद हिमानी जैन, बलजीत नगर से पार्षद डॉ रुणाक्शी शर्मा, सदर बाजार (मध्य) से पार्षद उषा शर्मा , विकासपुरी से पार्षद साहिब कुमार , हस्तसाल से पार्षद राखी यादव , विकास नगर (दक्षिण-पश्चिम) से पार्षद अशोक पांडेय, हरि नगर से पार्षद राजेश कुमार, रोहिणी-बी (उत्तर-पश्चिम) से पार्षद अनिल राणा, मयूर विहार फेज -2 से पार्ष देवेंद्र कुमार, दिनेश और मनीषा शामिल हैं।
मुकेश गोयल एमसीडी में पार्टी के सबसे सीनियर नेता
आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल एमसीडी में आप के सबसे सीनियर लीडर थे। 13 पार्षदों ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम का जो दल बनाया है उसके मुखिया भी मुकेश गोयल ही हैं।

अब 100 तक आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे गए
मौजूदा उलटफेर के बाद निगम की सत्ता में अब सदन के अंदर आम आदमी पार्टीके 100 पार्षद ही रह गए हैं। पहले 113 पार्षद थे। इस संबंध में नई पार्टी की घोषणा करने वाले मुकेश गोयल ने कहा कि शनिवार को निगम सचिव कार्यालय बंद होता है। सोमवार को सुबह निगम सचिव कार्यालय में जाकर इस निर्णय और अपनी पार्टी के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे।
12 वार्ड उपचुनाव और वार्ड समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चयन पर पड़ेगा असर
इस नए उलटफेयर के बाद सीधा असर 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव पर भी पड़ेगा। साथ ही, वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव और स्थायी समिति के वार्ड समिति से दो रिक्त सदस्यों पदों के चुनाव पर भी पड़ेगा। इन चुनाव को लेकर आगामी सोमवार व मंगलवार को निगम सचिव कार्यालय की तरफ से नई तिथियों की जानकारी के तहत नोटिस जारी करने की संभावना है। इससे पहले बीते शनिवार को निगम प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 22 मई को प्रस्तावित वार्ड समिति के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद और स्थायी समिति के दो रिक्त पदों सदस्यों के चुनाव की तिथि को टाल दिया था।