Patients Face Bed Shortage at Hardoi District Hospital Amid Emergency Crowds मेडिकल कॉलेज में फर्स पर लेटने को मजबूर मरीज, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsPatients Face Bed Shortage at Hardoi District Hospital Amid Emergency Crowds

मेडिकल कॉलेज में फर्स पर लेटने को मजबूर मरीज

Hardoi News - हरदोई के जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती होने से पहले बेड की तलाश करनी पड़ रही है। कई मरीज फर्श पर लेटने को मजबूर हैं। रामवती और नरेश जैसे मरीजों को बेड न मिलने के कारण दवा लेकर घर भेजा गया। डॉक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 17 May 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में फर्स पर लेटने को मजबूर मरीज

हरदोई, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों को भर्ती करने से पहले बेड तलाशने पड़ रहे हैं। यहां तक मरीजों को दो से तीन घंटे तक फर्श पर लेट कर बेड का इंतजार करना पड़ रहा है। पिहानी थाना क्षेत्र के मुनव्वा पुरवा निवासी रामसहाय की पत्नी रामवती ने बताया कि वह दो दिन पहले दवा लेने के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल आई थी। जहां पर प्राथमिक इलाज देने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था। उस दिन भी बताया गया कि बेड खाली नहीं है। इसके बाद शुक्रवार को फिर हालत बिगड़ने पर रामवती जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंची, लेकिन वहां पर उन्हें बेड खाली न होने की बात कहकर इंतजार करने के लिए बोला गया।

रामवती ने बताया कि उनके परिजनों ने तीन मंजिल तक बेड की तलाश की, लेकिन बेड खाली नहीं मिले। इसके बाद वह फर्श पर लेट गई। करीब दो घंटे के बाद भी उन्हें बेड नहीं मिला। वहीं बढ़ैय्यन पुरवा निवासी नरेश ने बताया कि उनकी तबीयत काफी खराब है। जिसके कारण वह इमरजेंसी आए हुए थे, लेकिन डॉक्टर ने बेड खाली न होने के कारण उन्हें बताया कि की दवा घर पर ही रहकर खाओ। यहां पर बेड खाली नहीं है, उसके बाद नरेश भी काफी देर फर्श पर लेट कर बेड खाली होने का इंतजार करता रहा। कोट इमरजेंसी में अधिक भीड़ रही है। जिसके कारण कुछ मरीजों को दवा देकर ही भेजना पड़ा। फिर भी सत प्रतिशत प्रयास रहता है कि मरीजों को अच्छा इलाज किया जा सके। - डॉ. शिवम यादव, सहायक आचार्य व मीडिया प्रभारी मेडिकल कॉलेज हरदोई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।