पूर्णागिरि तहसील के आवासीय और अनावासीय भवनों की होगी मरम्मत
चम्पावत जिले की पूर्णागिरि तहसील में आवासीय और गैर आवासीय भवनों की मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए शासन ने 87 लाख रुपये की धनराशि लोनिवि को आवंटित की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग...

चम्पावत। जिले की पूर्णागिरि तहसील के आवासीय भवनों और गैर आवासीय भवनों की जल्द मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से आवासीय और अनावासीय भवनों की मरम्मत के साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष और पूर्णागिरि मेला नियंत्रण कक्ष का निर्माण भी किया जाएगा। जिसके लिए शासन की ओर से कार्यदायी संस्था लोनिवि को 87 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया ने बताया कि अनुरक्षण मद के तहत चम्पावत जनपद की पूर्णागिरि (टनकपुर)तहसील के आवासीय और अनावासीय भवनों का सुदृढ़ीकण, मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य किया जाना है।
इसके अतिरिक्त तहसील परिसर में वीडियो कांफ्रेसिंग हाल के साथ ही पूर्णागिरि मेला नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए शासन स्तर पर 87 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। जिसके बाद से विभाग की ओर से टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नौ माह के भीतर सभी निर्माण कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।