Repair and Renovation of Residential and Non-Residential Buildings in Champawat पूर्णागिरि तहसील के आवासीय और अनावासीय भवनों की होगी मरम्मत, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsRepair and Renovation of Residential and Non-Residential Buildings in Champawat

पूर्णागिरि तहसील के आवासीय और अनावासीय भवनों की होगी मरम्मत

चम्पावत जिले की पूर्णागिरि तहसील में आवासीय और गैर आवासीय भवनों की मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए शासन ने 87 लाख रुपये की धनराशि लोनिवि को आवंटित की है। वीडियो कांफ्रेंसिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 17 May 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णागिरि तहसील के आवासीय और अनावासीय भवनों की होगी मरम्मत

चम्पावत। जिले की पूर्णागिरि तहसील के आवासीय भवनों और गैर आवासीय भवनों की जल्द मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से आवासीय और अनावासीय भवनों की मरम्मत के साथ ही वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष और पूर्णागिरि मेला नियंत्रण कक्ष का निर्माण भी किया जाएगा। जिसके लिए शासन की ओर से कार्यदायी संस्था लोनिवि को 87 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया ने बताया कि अनुरक्षण मद के तहत चम्पावत जनपद की पूर्णागिरि (टनकपुर)तहसील के आवासीय और अनावासीय भवनों का सुदृढ़ीकण, मरम्मत और रंगाई पुताई का कार्य किया जाना है।

इसके अतिरिक्त तहसील परिसर में वीडियो कांफ्रेसिंग हाल के साथ ही पूर्णागिरि मेला नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए शासन स्तर पर 87 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। जिसके बाद से विभाग की ओर से टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नौ माह के भीतर सभी निर्माण कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।