Two miscreants arrested in Greater Noida for selling stolen bikes through Instagram ग्रेटर नोएडा में चोरी की बाइक इंस्टाग्राम पर बेचने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, मजदूरों को बनाते थे शिकार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsTwo miscreants arrested in Greater Noida for selling stolen bikes through Instagram

ग्रेटर नोएडा में चोरी की बाइक इंस्टाग्राम पर बेचने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, मजदूरों को बनाते थे शिकार

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की सात बाइक बरामद हुई हैं। ये बदमाश चोरी की बाइक को बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर उसका फोटो लगाते थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में चोरी की बाइक इंस्टाग्राम पर बेचने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, मजदूरों को बनाते थे शिकार

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की सात बाइक बरामद हुई हैं। ये बदमाश चोरी की बाइक को बेचने के लिए इंस्टाग्राम पर उसका फोटो लगाते थे।

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने गुरुवार रात भाटी गोल चक्कर के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान अमन निवासी रानोली लतीफपुर ग्रेटर नोएडा और प्रियांशु राठी निवासी गुठावली खुर्द बुलंदशहर के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों बदमाश बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से जो बाइक बरामद की हैं, इनमें से चार बाइक ग्रेटर नोएडा से चोरी की गई थीं।

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अमन अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर चोरी की बाइक का फोटो लगाता था। उसके नीचे उसका रेट लिखता था। यह बदमाश 8 से 10 हजार रुपये में चोरी की बाइक को आसानी से बेच देते थे। खरीदार इंस्टाग्राम से ही इनसे बात कर बाइक खरीद लेते थे। पिछले दो-तीन साल से यह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके द्वारा अब तक कितनी बाइक चोरी की गई हैं, पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है। माना जा रहा है कि इनके द्वारा अधिकांश बाइक मजदूर वर्ग से जुड़े लोगों को बेची जाती थीं।

दोनों आरोपी 12वीं पास : सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अमन ने पिछले साल ही 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन इसके बाद वह अपने साथी के साथ बाइक चोरी की घटनाओं में लग गया। दूसरा आरोपी प्रियांशु भी 12वीं तक की पढ़ाई कर चुका है।

खाली प्लॉट में बना रखा था ठिकाना

एडीसीपी ने बताया कि आरोपी फैक्ट्री के बाहर खड़ी बाइक चोरी करते थे। इसके बाद एक खाली प्लॉट में बाइक छिपा देते थे। इस प्लॉट में झाड़ियां उगी हुई थीं, जिससे यहां खड़ी बाइक दिखाई नहीं देती थीं। इसके बाद यह बातचीत होने पर बाइक को बेच देते थे। पुलिस की छानबीन में पता चला है की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर उनसे बाइक खरीदते थे।

पुराना वाहन खरीदते समय सावधानी बरतें

● पुराना वाहन खरीदने के लिए भरोसेमंद वेबसाइट पर जाएं, जो आपको वाहन के पिछले मालिकों की जानकारी और किसी दुर्घटना में शामिल होने की जानकारी दे।

● डीलर या रजिस्टर्ड सेलर से पुराने वाहन की डील करना हमेशा सुरक्षित रहता है, वे वाहनों की गारंटी प्रदान करते हैं।

● अगर कोई विक्रेता पुराना वाहन बेचने में जल्दबाजी दिखा रहा है या आपको कोई शक हो रहा है तो उनसे बचने की कोशिश करें।

● वाहन का मॉडल, वर्ष, माइलेज, पिछले मालिकों की संख्या और दुर्घटना की जानकारी करें। वाहन की विस्तृत तस्वीरें और विवरण जांचें ताकि आप उसकी स्थिति का आकलन कर सकें।

● आरसी, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन की जांच करें। ओनरशिप सर्टिफिकेट की जांच करें।