Bangladeshi Woman Arrested in Haridwar for Illegal Stay and Fraudulent Identity हरिद्वार पुलिस ने किया अवैध तरीके से रह रही बंग्लादेशी महिला को गिरफ्तार, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsBangladeshi Woman Arrested in Haridwar for Illegal Stay and Fraudulent Identity

हरिद्वार पुलिस ने किया अवैध तरीके से रह रही बंग्लादेशी महिला को गिरफ्तार

- रुबिना से रुबी बनी महिला हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं के सिर पर लगाती थी चंदन हरिद्वार पुलिस ने किया अवैध तरीके से रह रही बंग्लादेशी महिला को गिरफ्तार

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSat, 17 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
हरिद्वार पुलिस ने किया अवैध तरीके से रह रही बंग्लादेशी महिला को गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में पिछले आठ साल से अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला रुबीना खातून को गिरफ्तार किया है। रुबीना ने पीलीभीत निवासी संतोष दुबे के साथ दूसरी शादी भी की थी। पांच साल के बच्चे के साथ कई साल पहले उसने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया था। हरकी पैड़ी पर वह रुबीना देवी बनकर श्रद्धालुओं के सिर पर चंदन लगाती थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार रुबीना के पास दो फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। वह अभी भी अपने माता-पिता व अन्य परिजनों से संपर्क में थी। फिलहाल रुबीना और उसके पति संतोष दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं, महिला के नाबालिग बेटे को भी कस्टडी में ले लिया गया है। पूछताछ में रुबीना ने खुलासा किया कि वह अपने बेटे के साथ सन् 2017-18 में घुसपैठ कर भारत आई थी। तब से हरिद्वार में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रह रही थी और हरकी पैड़ी क्षेत्र में अपने पति संतोष दुबे के साथ तिलक चंदन लगाने का काम करती थी। दोनों पर्यटकों को तिलक चंदन लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां भी रुबीना खातून और उसके पति संतोष दुबे से पूछताछ करने में जुट गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।