पानी की बोतल और ओआरएस घोल का वितरण किया गया
लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गर्मी से राहत के लिए पानी की बोतल और ओआरएस घोल का वितरण किया। पारा लीगल वोलंटियर्स ने रेलवे स्टेशन के पास लोगों को ये सामग्री उपलब्ध कराई, जिससे वृद्ध, महिलाएं,...

लोहरदगा, संवाददाता।जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा ने भीषण गर्मी में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पानी की बोतल और ओआरएस घोल का वितरण किया। डालसा सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में पारा लीगल वोलंटियर्स ने रेलवे स्टेशन के समीप लोगों को पानी की बोतल और ओआरएस घोल उपलब्ध कराया। स्टेशन में मौजूद वृद्ध, महिला, पुरुष, युवा, छात्र छात्राएं, बच्चे, आटो चालक, रिक्शा चालक सहित अन्य लोगों को इससे काफी राहत मिली। पीएलवी ने लोगों को गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, अनावश्यक धूप में नहीं निकलने, निकलने पर सर पर कपड़ा, टोपी आदि का प्रयोग करने की बात कही।
वहीं डालसा सचिव ने बताया को झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पानी की बोतल और ओआरएस घोल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गर्मी के प्रभाव को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा डालसा अंतर्गत कार्यरत सभी पीएलवी को अपने कार्य क्षेत्र में विधिक जागरूकता के साथ लोगों को गर्मी से बचाव व लू से बचने को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर पीएलवी देवमणि कुमारी, रोहित कुमार, अजहर अहमद, संतोष भगत, विकास ठाकुर, प्रदीप मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।