Uttar Pradesh Gau Seva Commission Member Issues Guidelines for Cattle Protection in Kasganj गौशालाओं से सम्बद्ध भूमि पर हरा चारा उगाने के निर्देश, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsUttar Pradesh Gau Seva Commission Member Issues Guidelines for Cattle Protection in Kasganj

गौशालाओं से सम्बद्ध भूमि पर हरा चारा उगाने के निर्देश

Agra News - उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकान्त उपाध्याय ने कासगंज में गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं में गौवंश की देखभाल, खाद का उपयोग और पशुपालकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 17 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
गौशालाओं से सम्बद्ध भूमि पर हरा चारा उगाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग सदस्य रमाकान्त उपाध्याय शुक्रवार को यहां कासगंज पहुंचे। उन्होंने गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में सदस्य उपाध्याय ने गौवंश का संरक्षण प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निर्देशित किया साथ ही गौशालाओं में संरक्षित गौवंश को भूसा, हरा चारा, दाना पर्याप्त मात्रा में खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश के भरण-पोषण के लिए दी जा रही धनराशि का गलत उपयोग नहीं होना चाहिए। गौशालाओं से सम्बद्ध चारागाह की भूमि पर हरा चारा उगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को जागरूक किया जाए कि अधिक से अधिक मात्रा में गोबर की खाद एवं गौमूत्र का उपयोग कर कृषि भूमि को उपजाऊ बनाया जाए।

जिससे किसान की आय में वृद्धि हो सके। गौशालाओं में कार्यरत केयर टेकरों को निर्देशित किया जाए कि वह नियमित पानी की चरही साफ करें एवं सप्ताह में कम से कम एक बार चरही को चूने से पोता जाए। गौशाला में संरक्षित गौवंश को खुले में न रखकर छाया में रखने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को गौशालाओं में बीमार गौवंश की नियमित चिकित्सा सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।