Scooter Accident Leaves Youth Injured on Sahibganj Highway Police Investigate Hit-and-Run हाइवा की चपेट में स्कूटी सवारी युवक घायल, रेफर, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsScooter Accident Leaves Youth Injured on Sahibganj Highway Police Investigate Hit-and-Run

हाइवा की चपेट में स्कूटी सवारी युवक घायल, रेफर

मंगलहाट -साहिबगंज मुख्य मार्ग पर मलाही टोला पुल के पास शुक्रवार को स्कूटी सवार युवक वीरू मंडल को हाईवे ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल अवस्था में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा की चपेट में  स्कूटी सवारी युवक घायल, रेफर

राजमहल, प्रतिनिधि। मंगलहाट -साहिबगंज मुख्य मार्ग पर मलाही टोला पुल के पास शुक्रवार को हाईवे की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मुन्ना पटेल के वीरू मंडल और सिकंदर मंडल राजमहल से घर के कुछ काम का सामान लेकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मलाही टोला पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने सीधे धक्का मार दिया। हादसे में स्कूटी चालक वीरू मंडल और पीछे बैठे सिकंदर मंडल बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों एवं परिजनों की मदद से गंभीर स्थिति में आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद वीरू मंडल को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि हाईवा को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है। बरमसिया में घर में चोरी, सामान समेत एक धराया बरहेट । थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के दिलीप टुडू के घर में 15 मई को लाखों की चोरी हुई। बरहेट थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर दिया। इस घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बरहेट के पुलिस निरीक्षक नुनुदेव राय व थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्त अजहर अंसारी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के सामान मसलन, टीवी सेट, पंखा, बैटरी सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि दिलीप टुडू के आवेदन पर बरहेट थाना में दर्ज कर आगे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जाने तक अभियुक्त को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।