जिला मुख्यालय से वापस पलिया सीएचसी पहुंची अल्ट्रासाउंड मशीन
Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन जो जिला मुख्यालय पर भेजी गई थी, अब वापस आ गई है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के हस्तक्षेप के बाद यह मशीन करीब सात महीने बाद लौटाई गई है और अब...

पलियाकलां। पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन जो जिला मुख्यालय ले जाई गई थी। वह अब वापस आ गई है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के हस्तक्षेप के बाद करीब सात माह बाद मशीन वापस आ सकी है। करीब सात माह पहले जिले पर लगी अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गई थी जिस पर सीएमओ ने यहां सीएचसी में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन को जिला मुख्यालय पर मंगवा लिया गया था। पिछले महीने डीएम के तहसील दिवस में आने पर कुछ लोगों ने अल्ट्रासाउंड मशीन को जिला मुख्यालय पर मंगवा लेने को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से शिकायत की थी। जिस पर डीएम ने सीएमओ डा. संतोष गुप्ता से तहसील सभागार में ही नाराजगी जताते हुए मशीन को वापस करने को कहा था।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के हस्तक्षेप के बाद सीएमओ ने अल्ट्रासाउंड मशीन को पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवा दिया है। सीएचसी पर मशीन ने काम करना भी शुरू कर दिया है। सीएचसी अधीक्षक डा. भरत सिंह ने बताया कि मशीन आ गई है और वह काम भी कर रही है जिसका लाभ लोगों को अब मिलने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।