सड़क हदसों में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल
Shravasti News - श्रावस्ती में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से एक को जिला अस्पताल भिनगा रेफर किया गया। बाइक...

श्रावस्ती, इकौना, संवाददाता। तीन अलग-अलग अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से एक को जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के बैरिहवा निवासी अनिरुद्ध उर्फ छोटकऊ (30) शुक्रवार दोपहर में बाइक से सिरसिया जा रहा था। उसके साथ बाइक पर उसकी पत्नी मिथिलेश कुमारी व इसी गांव निवासी ममता (35) पत्नी राम जियावन भी बैठी हुई थी। थाना क्षेत्र के कोयलहवा गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
इससे तीनों बाइक समेत सड़क पर गिर गए और गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी सिरसिया में भर्ती कराया गया। इसी तरह सोनवा थाना क्षेत्र के धैंसरा निवासी सिराज (35) पुत्र इद्रीश शुक्रवार को बाइक से बरदेहरा गांव गया था। वापस घर लौटते समय बरदेहरा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में सिराज घायल हो गया। परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। इसी तरह इकौना थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा गांव के पास गुरुवार देर रात बाइक सवार मवेशी से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार जनपद व कोतवाली गोण्डा के ग्राम फिरोजपुर निवासी मोहम्मद आरिफ (42) पुत्र मोहम्मद रफउद्दीन गंभीररूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।