Police Recover Missing Licensed Pistol from Dhaba in Mirzapur After Wedding Incident बारात से गायब लाइसेंसी पिस्टल चार दिन बाद ढाबे से बरामद, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPolice Recover Missing Licensed Pistol from Dhaba in Mirzapur After Wedding Incident

बारात से गायब लाइसेंसी पिस्टल चार दिन बाद ढाबे से बरामद

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार कोतवाली क्षेत्र के परषोधा बाजार स्थित एक लान में 12

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 17 May 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
बारात से गायब लाइसेंसी पिस्टल चार दिन बाद ढाबे से बरामद

मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार कोतवाली क्षेत्र के परषोधा बाजार स्थित एक लान में 12 मई को आई बारात से गायब लाइसेंसी पिस्टल चार दिन बाद पुलिस ने एक ढाबे से बरामद किया। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर स्वामी को सुपुर्द कर दिया है। अदलहाट थाना क्षेत्र के बघेड़ा नई बस्ती निवासी माता प्रसाद पटेल जिला पंचायत सदस्य हैं। वह 12 मई को चुनार के परषोधा बाजार स्थित जनक गार्डेन लान में आई बारात में गए थे। बारात में कार्यक्रम के दौरान उनका लाइसेंसी .32 बोर का पिस्टल व पांच कारतूस गुम हो गया। आस-पास व बारात स्थल पर खोजबीन की लेकिन पिस्टल नहीं मिली।

तब माता प्रसाद पटेल ने 13 मई को पिस्टल गायब होने की तहरीर चुनार कोतवाली में दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने गायब पिस्टल को चार दिन बाद एक ढाबे से बरामद किया। चुनार कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि पुलिस की टीम ने गुम पिस्टल को चुनार के शिवशंकरी धाम परषोधा स्थित अंकुर ढाबा से शुक्रवार को बरामद किया गया है। जांच में पाया गया कि 13 मई की सुबह लगभग चार बजे आस-पास चाय पीने व लेने शिवशंकरी धाम स्थित अंकुर ढाबा पर आए थे। उसी दौरान माता प्रसाद पटेल का लाइसेंसी पिस्टल ढाबे पर छूट गया था। पिस्टल बरामद कर स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।