जून में कार्डधारियों को तीन माह का मिलेगा एकमुश्त राशन
चैनपुर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें जून, जुलाई और अगस्त माह के खाद्यान्न का एकमुश्त उठाव और वितरण पर चर्चा हुई। बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि लाभार्थियों को तीन महीने का राशन एक साथ दिया जाएगा।...

चैनपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जून,जुलाई और अगस्त माह के खाद्यान्न का अग्रिम उठाव,परिवहन और वितरण एकमुश्त किए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।बैठक में बीडीओ यादव बैठा ने बताया कि लाभार्थियों को जून माह में तीन महीनों का राशन एक साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है, ताकि कोई भी लाभुक वंचित न रह जाए। उन्होंने जन वितरण प्रणाली की सतर्कता समिति को निर्देश दिया कि वितरण में पारदर्शिता बनी रहे और कालाबाजारी पर विशेष निगरानी रखी जाए।सीओ
गुप्ता ने कहा कि जिन लाभार्थियों का ई-केवाईसी अब तक नहीं हुआ है। उनका राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है। उन्होंने पीएम किसान योजना से जुड़े लाभुकों से भी अपील की,कि वे नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराएं। बैठक में जिप सदस्य मेरी लकड़ा, प्रमुख ओलिभा कांता कुजुर, मुखिया दीपक खलखो, गोदाम प्रबंधक संदीप टेटे सहित कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने सुचारु वितरण सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।