GCERT Team Inspects Schools in Taljhari and Borio for Student Enrollment and Dropout Issues रांची से पहुंची टीम ने किया स्कूलों का अनुश्रवण,नामांकन की जांच की, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsGCERT Team Inspects Schools in Taljhari and Borio for Student Enrollment and Dropout Issues

रांची से पहुंची टीम ने किया स्कूलों का अनुश्रवण,नामांकन की जांच की

जीसीईआरटी (रांची) की टीम ने तालझारी और बोरियो के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। टीम ने बच्चों के नामांकन और ड्रॉप आउट समस्याओं की जांच की। उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई और पंजीकरण दस्तावेजों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
रांची से पहुंची टीम ने किया स्कूलों का अनुश्रवण,नामांकन की जांच की

तालझारी/बोरियो । जीसीईआरटी (रांची) की राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को तालझारी व बोरियो प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की।टीम के साथ यहां के डीइओ दुर्गानंद झा मौजूद थे। टीम में अनुश्रवण पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, श्रेयांश ओझा ने तालझारी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वृंदावन एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जसकुटी का निरीक्षण किया । संबंधित पदाधिकारी व विद्यालय के शिक्षकों को दिशा निर्देश दिये । बच्चों को विद्यालय में ठहराव एवं नामांकन के बाद भी बच्चे ड्रॉप आउट को लेकर यू डाइस एवं बाल पंजी से मिलान कर देखा । मौके पर बीइइओ रवीन्द्र मंडल, एमआइएस जिला प्रभारी मनीष कुमार, बीपीओ अटल बिहारी भगत, बीआरपी राजेंद्र मंडल आदि थे।

इससे पहले जीसीईआरटी की टीम प्रखंड के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय अदरो का अनुश्रवण किया। टीम विद्यालय 7:10 बजे पहुँची। टीम में शामिल पदाधिकारी सबसे पहले स्कूल के एसेम्बली यानी प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इसके बाद विद्यालय की साफ-सफाई का अवलोकन किया। इसके बाद टीम विद्यालय कार्यालय पहुंच कर 25 अप्रैल से 10 मई तक 16 दिवसीय स्कूल रू-आर 2025 के कार्यक्रम से संबंधित पंजी का निरीक्षण किया। बाल गणना पंजी एवं बाल गणना फॉरमेट देखा। बाल गणना पंजी के बाद नामांकन पंजी का अवलोकन किया। नामांकन पंजी के अनुसार नव नामांकित बच्चों की सूची एवं ड्रॉप आऊट व अनामांकित बच्चों के नामांकन की जांच की। मौके पर बीइइओ तरुण कुमार घाटी, बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुप कुमार दत्ता, सहायक शिक्षिका वीणा कुमारी, सहायक अध्यापक निरज कुमार सिंह, राजेश कुमार शर्मा, नसीफा खातुन आदि थे। फोटो 100, बोरियो के अदरो स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय का निरीक्षण करते टीम में शामिल पदाधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।