Communist Party Meeting in Giddi Protest Planned for May 27 Against Local Issues भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCommunist Party Meeting in Giddi Protest Planned for May 27 Against Local Issues

भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

गिद्दी, निज प्रतिनिधि।भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को रेलीगढ़ा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई।जिसकी अ

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले डाड़ी प्रखंड कमेटी की बैठक शुक्रवार को रेलीगढ़ा स्थित पार्टी कार्यालय में हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव अशोक गुप्ता और संचालन उमेश राम ने की। बैठक में पार्टी संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही जनसमस्या को लेकर 27 मई को को प्रखंड मुख्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। गिद्दी ए और रेलीगढ़ा परियोजना में क्रसर निर्माण को लेकर विरोध प्रकट किया गया। पार्टी के ब्रांच कमेटी, लोकल कमेटी, अंचल कमेटी की बैठक करने और पार्टी को विस्तार करने और सुदृढ़ बनाने का निर्णय लिया गया। असंगठित मजदूरों को रोजगार की लड़ाई में पूरी शक्ति के साथ लड़ने का निर्णय लिया गया।

बैठक में आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, सोहराई किस्कू, अमृत राणा, अजीत प्रजापति, अनिता देवी, रामकिशुन मुर्म, रस्का हेम्ब्रम, रामू सिंह, पतिलाल मरांडी, इस्लाम अंसारी, देवनाराण गोप, राजकुमार लाल, बैजनाथ महतो, महेश बेदिया, सोमर महली, मेहिलाल महतो, मनाराम मांझी, रामप्रवेश गोप, कौलेश्वर रजवार सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।