ananya panday talks about her butt surgery rumor says I am growing up अनन्या पांडे ने करवाई हिप्स की सर्जरी? बोलीं- पहले लोग माचिस की तीली बोलते थे, अब बड़ी हो रही हूं तो.., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडananya panday talks about her butt surgery rumor says I am growing up

अनन्या पांडे ने करवाई हिप्स की सर्जरी? बोलीं- पहले लोग माचिस की तीली बोलते थे, अब बड़ी हो रही हूं तो..

अनन्या पांडे जब पतली थीं तो लोग उन्हें माचिस की तीली बोलते थे। अब उनके कर्वी फिगर को देखकर सर्जरी के कयास लगाते हैं। अनन्या का मानना है कि आप किसी भी शेप में हों, लोग आपको कुछ न कुछ बोलेंगे ही।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
अनन्या पांडे ने करवाई हिप्स की सर्जरी? बोलीं- पहले लोग माचिस की तीली बोलते थे, अब बड़ी हो रही हूं तो..

अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी हैं। जब वह फिल्मों में आईं तो उनकी कई वजहों से ट्रोलिंग हुई। उन्हें नेपोकिड कहा गया तो बॉडीशेम भी किया गया। अब एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि जब वह पतली थीं तो मजाक उड़ाया जाता था। अब उम्र बढ़ने के साथ शरीर भर रहा है तो भी लोग बोलते हैं कि सर्जरी करवाई है।

मजाक उड़ाते थे लोग

अनन्या पांडे लिली सिंह के पॉडकास्ट में थीं। वह बोलीं, 'जब मैं फिल्मों में आई तो 18 या 19 साल की थी, मैं बहुत पतली थी। हर कोई मेरा मजाक उड़ाता था। लोग बोलते थे, 'तुम्हारे पैर मुर्गे जैसे हैं। तुम माचिस की तीली लगती हो। तुम्हारे T*** (ब्रेस्ट्स) नहीं हैं, तुम्हारे हिप्स नहीं हैं।' तो पहले ये सब था।'

लोगों को लगता है सर्जरी करवाई है

अनन्या आगे बोलीं, 'अब मैं नैचुरली बढ़ रही हूं, मेरा शरीर भर रहा है तो लोग ये सब बोल रहे हैं, 'हो ही नहीं सकता, उसने तो अपने बट्स की सर्जरी करवाई है। आप किसी भी शेप के हों। लोग आपके बारे में कुछ न कुछ कहेंगे और आलोचना करेंगे। आप उनसे कभी नहीं जीत सकते, खासकर अगर आप औरत हैं। मुझे नहीं लगता कि वे लोग पुरुषों के साथ ऐसा करते हैं।' अनन्या बोलीं, 'यह हमारी भी गलती है क्योंकि हमने ही ब्यूटी के मानक तय कर दिए हैं।' उन्होंने कहा कि जैसा फिल्मों में दिखाते हैं कि सोकर उठने पर भी सुंदर दिख रहे हैं, ऐसा नहीं होता।

नैचुरली फिट हैं अनन्या

अनन्या पांडे की डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 साल 2019 में रिलीज हुई थी। अनन्या का जन्म 1998 में हुआ था। डेब्यू के वक्त वह करीब 20 साल की रही होंगी। अनन्या पहले भी इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उनका मेटाबॉलिजम काफी अच्छा है। वह मनचाही चीजें खा लेती हैं और जल्दी वजन नहीं बढ़ता। उन्होंने बताया था कि वह बहुत वर्कआउट भी नहीं करतीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।