District Police Recover 167 Lost Mobile Phones Worth 35 Lakh सर्विलांस टीम ने बरामद किए 35 लाख रुपये के 167 मोबाइल, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDistrict Police Recover 167 Lost Mobile Phones Worth 35 Lakh

सर्विलांस टीम ने बरामद किए 35 लाख रुपये के 167 मोबाइल

Bulandsehar News - जिला पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में खोए हुए 167 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। सर्विलांस टीम ने शिकायतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 16 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
सर्विलांस टीम ने बरामद किए 35 लाख रुपये के 167 मोबाइल

जिला पुलिस ने बीते कुछ माह के दौरान गुम हुए 167 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बरामद मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा। बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जाती है। खोए मोबाइल बरामद होने के बाद पीड़ित लोग चहकते हुए नजर आए और पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने सर्विलांस टीम द्वारा 167 मोबाइल फोन बरामद किए जाने की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं।

सर्विलांस टीम की मदद से खोए मोबाइल बरामद करने के लिए कार्रवाई की जा रही थी। सर्विलांस टीम ने प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटि रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से दर्ज शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की और खोए हुए 167 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की हैं। बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब 35 लाख रुपये है। एसएसपी द्वारा बरामद मोबाइल को उनके मालिकों को पुलिस लाइन बुलाकर सौंप दिया। वहीं, फोन बरामद होने के बाद पीड़ित लोग चहकते हुए नजर आए और पुलिस अधिकारियों एवं सर्विलांस टीम का शुक्रिया अदा किया। सर्विलांस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, हैड कांस्टेबल पवन चौधरी, विकास कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार, रमन यादव एवं सोहनवीर खोखर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।