Fast-Paced Accident in Jhajha Bolero Hits Bike Three Family Members Injured बोलेरो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, जमुई रेफर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFast-Paced Accident in Jhajha Bolero Hits Bike Three Family Members Injured

बोलेरो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, जमुई रेफर

झाझा में एक बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार रात की है, जब मुमताज अंसारी अपने बेटे और बहनोई के साथ शादी के पंडाल जा रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
बोलेरो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, जमुई रेफर

झाझा, नगर संवाददाता। तेज रफ्तार का कहर पुनः देखने को मिला। एक बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें देर रात झाझा रेफरल अस्पताल में प्रथम उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घटना गुरुवार देर रात की है। प्रखंड के दुआरपहड़ी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। करहरा निवासी मुमताज अंसारी ने बताया कि अपने बेटे और बहनोई महबूब अंसारी के साथ बाइक पर सवार होकर शादी का पंडाल खोलने जा रहे थे।

तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने सभी घायलों को तत्काल झाझा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बकौल मुमताज बोलेरो वाहन करहरा से बोड़वा की ओर जा रहा था। उन्होंने भागते हुए वाहन का नंबर नोट करने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। मुमताज ने यह भी बताया कि उनका बेटा शादी के पंडाल में कपड़े पहुंचाने का काम करता है और वह भी इस हादसे में घायल हुआ है।वही पंडाल बनाने के काम में बहनोई महबूब अंसारी भी साथ में थे,वह भी घायल हो गया।घटना की जानकारी संवाद संप्रेषण तक झाझा पुलिस को नहीं दी गई है। परिजनों का कहना है कि इलाज के बाद वे पुलिस को घटना की सूचना देंगे। इस हादसे के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।