Jhanak Spoiler: मून से बात कर भावुक हुई अर्शी, नई मुसीबत में फंसेगी झनक
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में झनक एक नई मुसीबत में फंसेगी। वो अपनी बरसों पुरानी दोस्त से मिलेगी और खुद को एक नई परेशानी में पाएगी।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध मून को उसके घर ले जा चुका है। वो अर्शी और सभी घरवालों को बताता है कि मून उसकी और अर्शी की बेटी है। अर्शी मून को देखकर इमोशनल हो जाती है। वो मून से कहती है कि अबसे वो उसकी मां है। मून झनक (नूतन) के बारे में सवाल करती है। अर्शी उसे समझाती है कि वो नूतन की नहीं बल्कि उसकी बेटी है। अर्शी मून से कहती है कि पांच साल पहले उसे उनसे छीन लिया गया था।
अनिरुद्ध को समझाएंगे छोटॉन और मीनू
इधर छोटॉन और मीनू अनिरुद्ध से झनक के बारे में सवाल करते हैं। वो कहते हैं कि आखिर क्यों वो झनक से इतना नाराज है। अनिरुद्ध कहता है क्योंकि उसने एक गांव के लड़के से शादी कर ली है। छोटॉन और मीनू अनिरुद्ध को समझाने की कोशिश करते हैं कि जैसा वो सोच रहा है झनक बिल्कुल भी वैसी नहीं है। अर्शी मीनू और छोटॉन की बात सुन लेती है।
छोटॉन-मीनू से बदतमीजी करेगी अर्शी
वो कमरे में आकर छोटॉन और मीनू से कहती है कि वो क्यों अनिरुद्ध को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। वो उसे कहते हैं कि वो उसे भड़काने की कोशिश नहीं कर रहे थे। इसके बाद अर्शी छोटॉन और मीनू दोनों से बदतमीजी करती है। वहीं, अनिरुद्ध अर्शी से कहता है कि वो अब कभी झनक को इस घर में नहीं लाएगा।
अपनी दोस्त से मिलेगी झनक
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक अपनी बरसों पुरानी दोस्त को गांव के मेले में मिलेगी। इशानी को देखकर वो बहुत खुश होगी। हालांकि, झनक उससे बात कर ही रही होगी कि तभी वहां गांव के कुछ लड़के आकर इशानी को किडनैप कर लेंगे। इशानी को बचाने के चक्कर में झनक को भी चोट आएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इशानी और झनक की मुलाकात कहानी में कौन सा मोड़ लाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।