जाति जनगणना के बाद बम फूटेगा, सवर्ण आसमान में चले जाएंगे; तंज कसने लगे बृज भूषण शरण सिंह
बिहार के औरंगाबाद पहुंचे यूपी के गोंडा से पूर्व सांसद बृज भूषण शरण ने तंज कसते हुए कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद बम फूटेगा और सवर्ण इस देश से बाहर चला जाएगा, या हमारे के लिए अलग देश बनेगा।

उत्तर प्रदेश के गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को बिहार के औरंगाबाद में जाति जनगणना पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होने कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद बम फूटेगा और सवर्ण इस देश से बाहर चला जाएगा, या अलग देश बनेगा। उन्होने कहा कि सवर्ण आसमान में चले जाएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि आप मुझे सिर्फ राजपूत मत कहिए। इसलिए हम सब की बात करते हैं। लेकिन जाति विशेष को लेकर अगर कोई नेता कोई टिप्पणी करता है, तो उसे आने वाले समय में उसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ेगा।
बृज भूषण शरण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश के लिए गर्व की बात है। सरकार ने बिल्कुल सही कदम उठाया और आतंकियों को उनकी भाषा में जवाब दिया गया। कुछ लोग सीजफायर पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि यह समस्या उन्ही की सरकार की देन है। उन्होने कहा कि जब कश्मीर का विलय भारत में हुआ तब भारतीय सेना लाहौर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थी। उस समय सरकार यूएन में चली गई और मामला फंसा दिया गया।
जिसके बाद धारा 370 लागू की गई। आखिर यह सब क्यों किया गया था। वर्ष 1971 में युद्ध हुआ तो पाकिस्तान के 92 हजार सैनिक बंदी बनाए गए। छह महीने से लेकर साल भर तक भारत सरकार ने उन्हें खाना खिलाया और फिर वापस भेज दिया। सरकार तब पीओके मांगती या फिर सैनिकों को छोड़ने की बात करती लेकिन उस समय ऐसा कुछ नहीं किया गया। अब वही लोग सवाल उठा रहे हैं कि सीज फायर क्यों किया गया।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जड़ पर हमला किया गया है। धारा 370 को समाप्त किया गया और आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। कहा कि देश कानून के दुरुपयोग से परेशान है। दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए बने कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह कानून पीड़ित को नया दिलाने के लिए बने थे लेकिन अब इसका इस्तेमाल राजनीतिक हितों को साधने के लिए किया जा रहा है। कानून में यह व्यवस्था होनी चाहिए कि यदि जांच में मामला झूठा निकले तो केस करने वाले पर कार्रवाई हो।