सतगावां में अवैध वसूली के विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदार
सतगावां में अवैध वसूली के विरोध में शुक्रवार को बाजार के दुकानदार सड़क पर उतर आए। साथ ही इस मामले में डीसी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी। मालूम हो

सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां में अवैध वसूली के विरोध में शुक्रवार को बाजार के दुकानदार सड़क पर उतर आए। साथ ही इस मामले में डीसी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी। मालूम हो कि सतगावां प्रखंड के बासोडीह हाट व्यापारिक संघ की ओर से दुकान लगाने को लेकर रेट तय है, मगर ठेकेदार के लोग तय मूल्य से अधिक की वसूली कर रहे हैं। इससे दुकानदारों में रोष है। दुकानदारों का आरोप है कि सतगावां के बरियारडीह हाट बाजार में दुकानदारो से अवैध वसूली की जाती है। दुकानदार सोनू कुमार, नरेश कुमार, रंजीत कुमार, शिव शंकर कुमार आदि दुकानदारों ने बताया कि तय राशि के तहत बासोडीह हाट बाजार प्रांगण में जमीन पर बैठने पर 20 वर्ग फुट का दो रुपये टैक्स देना होता है और शेड में बैठने पर 20 वर्ग फुट में छह रुपये टैक्स देना होता है।
दुकानदारों ने बताया कि संवेदक द्वारा 70 से 80 वर्ग फुट में 400 से 450 रुपये की अवैध वसूली हो रही है। इसपर दुकानदारों ने सड़क पर बैठकर विरोध जताया। दुकानदारों ने कहा उन्हें परेशान किया जा रहा है। दुकानदारों ने सड़क पर बैठकर विरोध जताते हुए कहा कि इसपर प्रशासन की ओर से तुरंत विचार नहीं किया गया तो अगले सप्ताह बासोडीह हाट बाजार बंद करने का आह्वान किया जाएगा। हाट बाजार व्यापारी संघ द्वारा हाट बाजार बंद कर बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।