सामूहिक अवकाश पर गए 99 राजस्वकर्मी निलंबित
मधुबनी जिले के 99 राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। ये कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर थे, जबकि प्रशासन ने उन्हें योगदान देने का निर्देश दिया था। इस कार्रवाई का कारण सरकार के महत्वपूर्ण...

मधुबनी । जिले के 99 राजस्व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर थे। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण मांगने और पदस्थापित अंचल कार्यालयों में योगदान देने का निर्देश देने के बावजूद इन कर्मचारियों ने योगदान नहीं दिया। इसके चलते सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रभावित हुए और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। निलंबित कर्मचारियों में मधेपुर अंचल से विजेंद्र कुमार चौधरी, चंदन कुमार, अजय कुमार यादव, पंकज कुमार, दिवाकर कुमार, मिथिलेश कुमार राय, सुधीर कुमार शामिल हैं। इस तरह खजौली में पांच, बाबूबरही में पांच, बेनीपट्टी में 12, मधवापुर में पांच, हरलाखी में छह, बिस्फी में 10, जयनगर में सात , झंझारपुर में सात, अंधराठाढ़ी में सात , घोघरडीहा में सात, खुटौना में भी सात, लौकही में पांच, फुलपरास में तीन, और लखनौर में 6 राजस्व कर्मी निलंबित किए गए हैं ।
सभी को अपने संबंधित अंचलों में मुख्यालय बनाते हुए आरोप-पत्र गठित कर अंचल अधिकारियों को प्रतिवेदन देने का निर्देश डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।