दो दिवसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Bulandsehar News - खुर्जा रोड स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन, सात विद्यालयों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए। आजाद पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की...

नगर के खुर्जा रोड स्थित आजाद पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन कई स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले देखे गए। पहले दिन प्रतियोगिता सात विद्यालयों के बीच दो वर्गों में कराई गई। इसमें आजा़द पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। आज इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व छात्र और बास्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी पुनीत नागर, स्कूल के चेयरमैन वासिक आजाद व शारिक आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व पौधा देकर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कुल 14 मुकाबले खेले गए। स्कूल टीमों की प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आज़ाद पब्लिक स्कूल और निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के बीच हुआ। इसमें आज़ाद पब्लिक स्कूल ने 3-0 अंकों से जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला आज़ाद पब्लिक स्कूल सिटी ब्रांच और जेपी तोमरी के बीच हुआ, जिसमें जेपी तोमर ने जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला जीएसएस पब्लिक स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल विजयी रहा। इसके बाद पहला सेमीफाइनल आज़ा़द पब्लिक स्कूल और जेपी स्कूल के बीच खेला गया। इसमें आजा़द पब्लिक स्कूल ने 3-0 से जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल दिल्ली पब्लिक स्कूल और आजाद इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। इससे दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 3-0 से जीत किया। तृतीय स्थान के लिए जेपी स्कूल और आजाद इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया, जिसे आजाद इंटरनेशनल स्कूल ने 3-0 जीत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।